दिग्विजय के EVM वाले बयान पर BJP का पलटवार: सिंधिया ने कहा- राजा साहब को हर चीज में कुछ न कुछ कठिनाई दिखती है


कमल वर्मा, ग्वालियर। आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। इस बीच केंद्रीय मंत्री मीडिया से रूबरू हुए। गुना कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति की टिप्पणी का जवाब नहीं देने वाला हूं। मैं सेवक था, सेवक हूं और जिंदगी भर सेवक रहूंगा।

गुना सीट से पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के प्रचार करने के सवाल पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि वो मेरे जीवन की साथी है, चुनाव में भी मेरे साथ रहेगी। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के ईवीएम को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ने कहा कि राजा साहब को हर चीज में कुछ न कुछ कठिनाई दिखती है। इस ईवीएम को कांग्रेस लेकर आई थी।

BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम देवड़ा, कहा- कांग्रेस ने देश को गरीबी में धकेला, जनता ने उन्हें नकार दिया है

सिंधिया ने कहा कि पिछले 10-15 से ईवीएम पर पर प्रश्न वही उठा रहे हैं। जहां कांग्रेस जीतती वहां उनको कोई प्रश्न नहीं है। जहां कांग्रेस हारती है, वहां उनके प्रश्न है। अब मुझे लगता है 344 या 360 जितने भी हो उनको 370 कहना चाहिए था। शायद वह 370 कहते तो उसमें कोई मजबूती होती। इसलिए मैं निवेदन कर रहा हूं कि प्रजातंत्र पर लोगों के मताधिकार पर प्रश्न करना। इससे बड़ा कोई स्वतह कलंक नहीं हो सकता।

Video: मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी, PCC चीफ ने पोछे आंसू, BJP कैंडिडेट के खून में बताई मिलावट

राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए भ्रष्टाचार से जुड़े बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे की स्थिति हो गई है। जिस कांग्रेस के दस सालों में भारत का नाम विश्व में अंग्रेजी में शब्द है क्रोनी केपेटिजम और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, जिस प्रधानमंत्री का सौगंध है, न खाऊंगा न खाने दूंगा, उन पर प्रश्न कर रहे हैं।

IPS की लोकेशन ट्रेस करते युवक गिरफ्तार, खनन माफियाओं के Whatsapp ग्रुप में करता था शेयर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *