फिर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में गुंडागर्दी: मुंबई से आए श्रद्धालुओं के साथ काल भैरव मंदिर के बाहर हुई मारपीट, 3 घायल
अजय नीमा, उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में देश-विदेश के श्रद्धालु आस्था और देवदर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन कुछ अराजक तत्व आस्था की नगरी को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आलम यह है कि आए दिन महाकाल मंदिर या फिर उसके आस-पास के स्थानों पर पर्यटकों के साथ मारपीट की जाती है. एक फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
दरअसल, मंदिरों के बाहर फूल, प्रसाद, टीके लगाने वाले और पार्किंग संचालित करने वाले राजा भाटी व उसके साथियों ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता, गाली गलौज, चोरी और मारपीट की वारदातों को अंजाम देकर धार्मिक शहर को बदनाम कर रहे हैं. सुबह मुंबई से आए एक परिवार के साथ कालभैरव पार्किंग में गुण्डों ने इस कदर मारपीट की कि एक का सिर फूट गया तो दूसरे के पैर में गंभीर चोंटे आई हैं. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा, उनके कपड़े फाड़ डाले.
नकुलनाथ आदिवासी समाज से माफी मांगे: CM डॉ मोहन बोले- कमलेश शाह को गाली देना उचित नहीं, बड़े नेताओं ने अपने परिवार में ही कांग्रेस को बंद कर लिया
हालात यह बन गए कि महिलाओं ने चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी से बचाने की मिन्नतें की, लेकिन पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया. गुंडों ने वाहन चालक को भी धमकाया. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पूरे मामले में आरोपी राजा भाटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है.
मां बगलामुखी की शरण में ‘दिग्विजय’: माता मंदिर में हवन कर शुरु की पदयात्रा, इलेक्टोरल बॉन्ड और केजरीवाल की गिरफ्तारी पर BJP को घेरा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर के बाहर लगी हुई दुकानों को लेकर SDM व तहसीलदार को वहां पर भेजा गया है. अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H