ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर: 8 साल के मासूम की मौके पर मौत, दो महिला समेत तीन गंभीर घायल
आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां चंबल नदी से रेत भरकर वीरपुर बाजार की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पर आगे जा रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 8 साल के मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, इनमे से दो की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हिट एंड रन: फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी फरार
इधर सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए विजयपुर से फायरब्रिगेड़ की गाड़ी पहुंची लेकिन, नाराज लोगों ने उसे आग बुझाने से रोक दिया और वापस लौटा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन, नाराज लोग मानने को तैयार नहीं है। मामला वीरपुर थाना इलाके के नितनवांस रोड़ पर पांचों गांव के पास का है। जहां बरौठा घाट से चंबल नदी का रेत भरकर वीरपुर थाना कस्बे की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी, इससे बाइक पर सवार 8 वर्षीय बालक अभिषेक केवट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, महिला कुसुम केबट, जीतू केवट और महिला सियाबाई सहित 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
‘मेरी दोस्त मुझे छोड़कर चली गई…’ कहते ही युवती के मुंह से निकला झाग, मां की गोद में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि इनमें जीतू सहित 2 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें मुरैना के लिए रेफर किया गया है। इस घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर वीरपुर तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम और पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। गुस्साई भीड़ ने दमकल के वाहन को ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग को बुझाने से रोक दिया है और फायर ब्रिगेड़ के वाहन को वापस लौटा दिया है। इसके अलावा वीरपुर के समाजसेवी अजीत सिंह जादौन की कार के शीशे पत्थरबाजी करके तोड़ दिए हैं और उनसे अभद्रता भी कर डाली है, पुलिस और प्रशासन की टीमें भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन, भीड़ किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H