MP BOARD NEWS- कक्षा 9वीं एवं 10वीं से बेस्ट ऑफ फाइव समाप्त
Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा विज्ञप्ति जारी करके बताया गया है कि बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति को समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2023 को आदेश जारी कर दिया गया था।
MP BSE BEST OF FIVE END
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल के द्वारा दिनांक 27 मार्च 2024 को पत्र क्रमांक 4204 द्वारा विज्ञप्ति जारी कर मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक R/221/ 2023/ 20-3 दिनांक 24 अगस्त 2023 के अनुसार शिक्षण सत्र 2024- 25 से राज्य शासन द्वारा कक्षा नवी एवं दसवीं की वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांको की गणना हेतु बेस्ट ऑफ़ फाइव पद्धति समाप्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
बेस्ट ऑफ फाइव योजना क्या थी
बेस्ट आफ फाइव योजना को परिणाम में सुधार करने के लिए 2017-18 में लागू किया गया था। इस योजना के तहत अगर विद्यार्थी छह विषयों में से पांच विषय में पास हो जाता है और एक विषय में फेल होता है तो भी उसे पास घोषित किया जाता था।