सड़क हादसे में तीन की मौत: सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 5 घायल, हादसे का कारण बना जंगली जानवर
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना जबलपुर से लगे खितौला थाना क्षेत्र की है।
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां गुरुवार शाम सरदा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों को गंभीर चोट आई है।
हाथी ने अपने ही मालिक को मार डाला: महावत को सोते समय पैर से कुचला, मौके पर तोड़ा दम
यह सभी पिकअप गाड़ी पर सवार होकर कटनी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर घूम रहे जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों को सिहोरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। मृतकों की शिनाक्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H