भोपाल में मोहर्रम से पहले लहराए ईरान के झंडे: ईरानी डेरे पर सुप्रीम लीडर खामेनेई के लगे पोस्टर, BJP बोली- राष्ट्र संप्रभुता पर खतरा बर्दाश्त नहीं


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में मुहर्रम (Muharram) के पहले ईरान (Iran Flag) के झंडे और पोस्टर (Poster) लगाने का मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास स्थित ईरानी डेरे (Iranian camps) को ईरान के झंडे से पाट दिया गया है। 

ईरान सुप्रीम लीडर खामेनेई के लगाए बड़े-बड़े पोस्टर

दरअसल, ईरान और इजराइल के बीच कई दिनों तक चले युद्ध के बाद भोपाल में ईरान का समर्थन किया गया। ईरानी डेरा में सड़क से लेकर ओवरब्रिज में भी फ्लैग लहराते देखे गए। इतना ही नहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई और उस देश की सेना के लीडरों के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही प्रदेश में इसे लेकर अब जमकर सियासत भी शुरू हो गई है।

पत्थरबाजों के निशाने पर शताब्दी एक्सप्रेस: मथुरा में हुआ पथराव, एक कोच के कांच टूटे, 8 दिन में सातवी घटना

हिंदूवादी संगठन ने कहा- जिन मुसलमानों को प्रेम वो जाएं ईरान

भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर लगने पर हिंदूवादी संगठन ने विरोध जताया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सवाल किया है कि  भारत में ईरान का क्या काम है? उन्होंने कहा कि “भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है और ईरान का प्रचार करते हैं। सरकारी राशन की दुकान में छह-छह बच्चों का राशन लेते हैं। सरकारी योजना की लाइन में भी सबसे आगे खड़े होते हैं। ईरान से जिन मुसलमानों को प्रेम वो ईरान जाएं और इजराइल के खिलाफ बगावत करें। भारत में भारतीय की तरह ही रहना होगा। भारत माता की जय न सही कम से कम सम्मान तो करना होगा। मामले पर सरकार तत्काल संज्ञान ले। यह राष्ट्रीयता पर प्रहार है।

बीजेपी ने कहा-  राष्ट्र संप्रभुता पर खतरा बर्दाश्त नहीं

भाजपा ने ईरान के समर्थन में झंडे लगाने की घटना को बेहद बेहद गंभीर मामला बताया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि देश में रहना है तो देश के लिए समर्पित होना होगा। भारत में भारतीय मानसिकता का ही स्थान है। मामले को लेकर सरकार भी गंभीर है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है। राष्ट्र संप्रभुता पर खतरा बर्दाश्त नहीं होगा।

पटरी को हाइवे समझ लिए क्या? रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी बाइक, ‘मौत के सौदागरों’ को देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, Video Viral

मुस्लिम समाज ने कहा- अमेरिका किसका दोस्त यह भी देखें

भाजपा और हिंदूवादी संगठन के बयान पर मुस्लिम समाज ने जवाब दिया है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा, “सिर्फ मुस्लिम देश, मुस्लिम और इस्लाम से नफरत क्यों? अमेरिका किसका दोस्त यह भी देखें। बात सिर्फ मुसलमानों की क्यों होती है? बीते दिनों ईरान-इजरायल के बीच युद्ध के दौरान मोदी ने ईरान से बात की थी। नफरत के बयानों से मुसलमानों को दूर रखें।”

कांग्रेस ने विदेश और कूटनीति समझने की कही बात

इस घटना पर कांग्रेस ने भी अपना पक्ष रखा है। प्रदेश महासचिव अमित शर्मा ने कहा कि विदेश नीति और कूटनीति को समझने की जरूरत है। बीजेपी और हिंदूवादी संगठन विदेश और कूटनीति समझे। ईरान से भारत के संबंध खराब नहीं हैं। अगर बात मुस्लिम और यहूदी की है तो बीजेपी पहले यह बताए कि बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री को भारत में पनाह क्यों दी? दोहरी मानसिकता की राजनीति अच्छी नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *