दिग्विजय सिंह से दिग्विजय यादव! राबड़ी आवास पहुंचे Digvijay Singh, लालू और तेजस्वी से की मुलाकात


Bihar Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) आज पटना पहुंचे. जहां दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh reached Rabri residence) आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करने उनके राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी उनके साथ मौजूद थे.

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ”लालू जी हमारे सीनियर लीडर हैं, हमारे बड़े भाई हैं. हमको हमेशा वो दिग्विजय यादव बोलते हैं, तो दिग्विजय यादव लालू यादव से मिलने आए हैं.” वहीं मुलाकात के बाद लालू यादव की तबीयत को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी है. हम दोनों में अच्छी मुलाकात हुई है और राजनीतिक बातें भी हुई है.

इसे भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव ही CM बनेंगे, ये तय है…’, राजद नेता का बड़ा दावा, कहा- कोई विवाद का विषय नहीं

बता दें कि बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव है. चुनाव के मद्देनजर लालू यादव और तेजस्वी यादव से दिग्विजय सिंह की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई होगी.

इसे भी पढ़ें: अब क्या हो गया..? नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी को हाथ खींचकर जबरन हटाया, Video Viral

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *