90 Degree Bridge Bhopal: विवाद गरमाते ही हरकत में आया PWD विभाग, नापजोख करने पहुंचे रेलवे के इंजीनियर, सुधार के लिए रेलवे से मांगी इतनी जगह…
शब्बीर अहमद, भोपाल। 90 Degree Bridge Bhopal: राजधानी भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज की देशभर में किरकिरी होने के बाद PWD विभाग नींद से जाग गया है। इस मामले को लेकर अब कार्रवाई होनी भी शुरू हो गई है। आज बुधवार को रेलवे के इंजीनियर साइट पर पहुंचे। इस दौरान 90 डिग्री वाली जगह का माप लिया गया। साथ ही नीचे पटरी के हिस्से में भी नापजोख किया गया। इस दौरान जांच की गई कि कितना भाग रेलवे के हिस्से में आ रहा है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान PWD ने रेलवे से 2 से 3 फीट जगह की मांग की गई है। जिससे 90 डिग्री वाली जगह को सही किया जा सके। दोनों की ओर से यह बातचीत फोन पर की गई है। लिखित में इसे लेकर कोई पत्र नहीं लिखा गया है। सूत्र बताते हैं कि रेलवे ने इसके लिए हामी भर दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि रेलवे ने इस ब्रिज को बनाने से पहले ही चेतावनी दे दी थी। परियोजना को लेकर रेलवे के इंजीनियर ने पत्र लिखकर कहा था कि इस तरह का स्ट्रक्चर बनाने पर इंजीनियरों की छवि पर बुरा असर पड़ेगा। लेकिन लोक निर्माण विभाग को शायद अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। यही वजह है कि उन्होंने रेलवे के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया और निर्माण कार्य जारी रखा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H