बिहार के डोमिसाइल नीति का MP में विरोध: ग्वालियर में युवाओं ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है इनकी मांग
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. बाहरी राज्यों के युवाओं के बिहार में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने पर लगाई गई रोक का मध्य प्रदेश के युवाओं ने विरोध किया है. उनका कहना है कि देश में सरकारी नौकरी को लेकर समस्या है. ऐसे में बिहार की सरकारी नौकरी में मध्य प्रदेश का युवा अप्लाई नहीं कर सकेगा. जबकि बिहार के युवा मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकेंगे. इसे एमपी के युवा अपने हक पर डाला डालना बताया है.
एमपी के युवाओं की मांग है कि अगर बिहार ने यह कदम उठाया है, तो मध्य प्रदेश सरकार को भी यह कदम उठाना चाहिए. युवाओं का मानना है कि यह व्यवस्था ठीक है, क्योंकि इसके जरिए राज्य के स्थायी मूल निवासी युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध होगा. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि देश में रोजगार के लिए समान मौके होने चाहिए.
क्या है डोमिसाइल नीति ?
दरअसल, डोमिसाइल नीति के तहत नौकरियों, शिक्षा और अन्य सुविधाओं में स्थानीय निवासियों (संबंधित राज्य) को प्राथमिकता दी जाती है. इसका अर्थ है कि जो लोग उस राज्य के निवासी हैं, उन्हें इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अधिक अवसर मिलते हैं. डोमिसाइल नीति के तहत स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है, या उन्हें शिक्षा में विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H