विधायक-सांसदों को विचारों के साथ दिनचर्या सिखाएगी बीजेपी: सुबह 6 बजे उठना होगा, सत्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगने जा रही मध्य प्रदेश बीजेपी के सांसद-विधायकों की पाठशाला के दौरान माननीयों को पार्टी की रीति-नीति के साथ दिनचर्या भी सिखाई जाएगी। तीन दिनी सत्र में योग, प्रार्थना, नवाचार, संवाद कौशल, मीडिया संवाद के साथ चुनौतियों से निपटने के गुर भी सिखाए जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं सत्र के बीच किसी को भी मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

14 से 16 जून तक प्रशिक्षण

बीजेपी के सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग पचमढ़ी में 14 जून से 16 जून तक होगा। इसमें सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सांसद-विधायकों को संवाद कौशल का प्रशिक्षण देंगे। समापन सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सांसद-विधायकों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर मध्य प्रदेश में शोक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख, भाजपा-कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द

मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

बीएल संतोष प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग सत्र को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी सत्र को संबोधित कर सकते हैं। एक सत्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा का भी होगा। इसमें हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजना पर संबोधन होगा। इसको क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी संबोधित करेंगे। सत्र में सांसद-विधायकों को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षण वर्ग की खासियत होगी कि सभी की योग प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत होगी। सुबह छह बजे अनिवार्य रूप से उठना होगा। सुबह सात बजे से 45 मिनिट तक योग, प्राणायाम और प्रार्थना होगी।

समन्वय

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश समन्वय के तरीके सिखाएंगे। इस सत्र में सांसद विधायकों को संगठन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयं के परिवार के साथ तालमेल बैठाकर काम करने की सीख दी जाएगी।

लोक व्यवहार और टाइम मैनेजमेंट

केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव लोक व्यवहार और टाइम मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाएंगे।

हमारा विचार

प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह हमारा विचार व पंच प्रण पर बात करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी की कार्यपद्धति से अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें: लगता है नींद पूरी नहीं हुई! प्रदेश महामंत्री गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां, इधर झपकी लेते नजर आए विधायक

मीडिया संवाद

महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मीडिया से संवाद की बारीकियां सिखाएंगे। इंटरनेट मीडिया और मीडिया में स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमर्श पर बातचीत के तौर-तरीके समझाएंगे। यह भी बताया जाएगा कि मीडिया में किन विषयों पर बातचीत करें और किन मुद्दों पर चुप रहें।

मोबाइल शिष्टाचार

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल वक्तव्य कौशल, सामाजिक और मोबाइल शिष्टाचार का पाठ पढ़ाएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र के संदर्भ में विकसित भारत व मोदी सरकार के परिवर्तनकारी कदमों पर उद्बोधन देंगे।

एससी-एसटी सीटों के समीकरणों पर सत्र

प्रदेश की एससी-एसटी प्रभाव वाली विधानसभा और लोकसभा सीटों के समीकरणों पर तीन समानांतर सत्र होंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का संबोधन होगा। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन, नवाचार पर संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आगामी चुनौतियों को लेकर अपनी बात रखेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *