लगता है नींद पूरी नहीं हुई! प्रदेश महामंत्री गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां, इधर झपकी लेते नजर आए विधायक
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में तमाम बीजेपी के नेता और पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां गनाने में लगे हुए. इसी कड़ी में सिंगरौली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. जहां स्टेज पर बैठे बीजेपी विधायक झपकी लेते नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजित किया गया था. जहां एक ओर प्रदेश महामंत्री और पूर्व चुरहट विधायक शरतेंदू तिवारी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगे हुए थे. वहीं दूसरी ओर पास में बैठे देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम झपकी लेते नजर आए.
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री और पूर्व चुरहट विधायक शरतेंदू तिवारी, विधायक राजेंद्र मेश्राम स्थानीय बीजेपी नेता, सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता पहुंची थी. वहीं अब विधायक का सोने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H