नाग-नागिन बरगद पेड़ के नीचे लड़ा रहे थे इश्क, चुपके से वीडियो बनाने लगे युवक, आवाज सुन नागिन ने जो किया…
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नाग-नागिन का जोड़ा मिलाप करते हुए दिखा। लेकिन इंसान तो इंसान है। उससे सांपों के इस अद्भुत दृश्य को देखकर रहा नहीं गया और वे उनके निजी पलों का वीडियो बनाने लगे। इसके बाद जो कुछ हुआ वह बेहद हैरान करने वाला था।
नाग-नागिन के रोमांस के दौरान वीडियो बनाने लगे युवक
दरअसल, पंचायत महाराजपुर में 5 फीट लंबे नाग और नागिन बरगद के पेड़ के नीचे आलिंगन करने की तयारी कर रहे थे। दोनों एक दूसरे से लिपट ही रहे थे कि इंसान वहां आ धमके। कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे और हंसने लगे।
इंसान के होने का एहसास होते ही चली गई नागिन
युवकों की हंसी और पत्तों की वजह से सांपों को किसी के होने का एहसास हो गया। जिसके बाद नागिन फौरन वहां पर रखे बड़े से पाइप के नीचे छिप गई। इसके बाद युवकों ने भी वीडियो बंद कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H