मंदिर के बगल में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण: करणी सेना ने खोला मोर्चा, नगर निगम ने 5 दिनों के अंदर हटाने का दिया आश्वासन


चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मंदिर के बगल में बनाए गए पब्लिक टॉयलेट को लेकर करणी सेना में मोर्चा खोल दिया. बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बीच रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि 7 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो-फोटो जारी कर टॉयलेट हटाने की मांग की गई थी. लेकिन किसी की नींद नहीं खुली.

दरअसल, तुकोगंज थाना क्षेत्र के वायल रोड के फुटपाथ पर नगर निगम ने एक टॉयलेट का निर्माण किया. निर्माण मंदिर के बगल में किया गया. जहां पर शिवजी का मंदिर है. जब करणी सेना के लोगों ने मंदिर के पास में टॉयलेट को देखा, तो उन्होंने फोटो-वीडियो के आधार पर विरोध जाहिर किया था. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने इसे नहीं हटाया.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण में 2% की वृद्धिः CM डॉ मोहन यादव ने कहा- इनकी मदद करना हमारी ड्यूटी

करणी सेना ने कही ये बात

करणी सेना के कमल जादौन और दिग्विजय सिंह सोलंकी का कहना था कि मंदिर में हमारी आस्था केंद्र है. हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने का घिनौना प्रयास किया गया है. जिसको लेकर आज हमने यहां पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध स्वरूप बीच रोड पर बैठकर विरोध जाहिर किया है.

इसे भी पढ़ें- राजा के मौत की खबर, जमीन पर गिर पड़े पिता: मां भी बेसुध हो गई, पुलिस को मिला सोनम का रेनकोट

5 दिनों के अंदर टॉयलेट हटाने का आश्वासन

विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने 5 दिनों के अंदर टॉयलेट हटाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद टॉयलेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ. बता दें कि मंदिर पिछले कई महीनों से बना हुआ है. लेकिन उसके बावजूद भी मंदिर के पास से ही टॉयलेट का निर्माण करवाया गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *