नरेंडर.. सरेंडर… और जी हुजूर कर इशारे का पालन किया


भारत-पाकिस्तान के बीच में हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आज भोपाल में केंद्र सरकार को टारगेट करके काफी तीखे और कड़वे वचन कहे। उन्होंने युद्ध विराम को भारत की तरफ से समर्पण बताया। ताना मारते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “जैसे उधर से ट्रम्प ने एक इशारा किया, फोन उठाया, कहा- मोदी जी क्या कर रहे हो नरेंडर.. सरेंडर… और जी हुजूर कर मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। 

कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां कभी झुकते नहीं हैं

राहुल ने कहा- बीजेपी, आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो। डरकर भाग जाते हैं। ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं। 

मध्य प्रदेश में 10 कांग्रेस नेता, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार का विकल्प

विधायकों की बैठक में सेमरिया के अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा- हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता, जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा- आपको भले नजर न आते हों…लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) और उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी। PAC की बैठक में नकुलनाथ शामिल नहीं हुए। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *