‘मैं स्टंट कर रहा था और मेरा कट गया’, ऑटो ड्राइवर को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, पुलिस ने काटा ऐसा फाइन कि जनता से कहा- आप मत करना, Video Viral
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से स्टंटबाजी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो चालक को ओवरब्रिज पर स्टंट करना भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने उस पर ऐसी चालानी कार्रवाई कि वह खुद दूसरों को ऐसी हरकत न करने की समझाइश देने लगा। मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है।
ओवरब्रिज पर ऑटो चालक ने किया स्टंट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक ऑटो चालक ओवरब्रिज पर अतरंगे तरीके से गाड़ी चला रहा है। ड्राइवर 3 पहिये वाली गाड़ी को दो पहियों पर चलाने लगा। इस दौरान उसके आगे और पीछे कई बड़ी गाड़ियां थी।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने काटा 3 हजार का चालान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस तक पहुंच गया। जांच की गई तो मामला नीडम ओवरब्रिज का निकला। जिसके बाद ट्रेफ़िक पुलिस ने ऑटो चलाने वाले की पहचान की और उसका 3 हजार रुपए का चालान काटा। चालानी कार्रवाई होने के बाद ऑटो चालक ने संदेश देते हुए कहा- मेरा चालान कटा, आप स्टंट न दिखाएं।
नहीं थम रही स्टंटबाजी
बता दें कि पुलिस की लगातार समझाइश और चलानी कार्रवाई के बाद भी स्टंटबाजी थम नहीं रही है। लापरवाह लोग बीच सड़क पर स्टंट दिखाकर अपनी और दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। अब देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद लोग समझदारी दिखाते हैं या फिर वे यूं ही मौत का खेल खेलते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H