MP Weather Update: जून में लू की संभावना नहीं, केरल में दस्तक के बाद कमजोर पड़ा मानसून, अब इस दिन होगी एंट्री, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा में आंधी-बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में जून महीने में लू की संभावना नहीं है। आज भी कई हिस्सों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कई जगहों पर दिन का तापमान बढ़ेगा। वहीं कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आइए जानते है आज कैसा रहेगा मौसम का हाल…
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, रीवा और मऊगंज, में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस ने बुलाई बैठक, भोपाल की आजादी की 76वीं वर्षगांठ आज, राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा कल से, भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
कल यहां हुई बारिश
राजधानी भोपाल, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, मुरैना, भिंड, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा और मऊगंज में बारिश हुई। वहीं कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शिवपुरी में 29 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ग्वालियर सबसे गर्म
शनिवार को ग्वालियर सबसे अधिक गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रीवा में 40.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.5 डिग्री, सतना और सीधी में 40.4 डिग्री और खजुराहो में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में 36.6 डिग्री, इंदौर में 34.3 डिग्री, उज्जैन में 36.5 डिग्री और जबलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हुए आमने-सामने…तबादले में कांग्रेस नेता का जलवा, मंत्री से करवा लिए ट्रांसफर ! ABVP पर भारी NSUI…कलेक्टर साहब की चर्चा…
इस दिन पहुंचेगा मानसून
मानसून की बात करें तो केरल में दस्तक के बाद कमजोर पड़ गया है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एमपी में 15 जून से पहले मानसून के पहुंचने की संभावना है। यानी 8 से 10 दिन पहले आने वाला मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H