पॉवर गॉशिप: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हुए आमने-सामने…तबादले में कांग्रेस नेता का जलवा, मंत्री से करवा लिए ट्रांसफर ! ABVP पर भारी NSUI…कलेक्टर साहब की चर्चा…


(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हुए आमने-सामने

ग्वालियर चंबल अंचल में बेंगलुरु के लिए शुरू होने वाली ट्रेन को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची है। ट्रेन शुरू करवाने को लेकर सबसे पहले इलाके के महाराज ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और आभार जताया। इसके बाद महाराज के समर्थक जोर शोर से ट्रेन चलाने का श्रेय महाराज को देने लगे। इस बीच अंचल के एक और सांसद हरकत में आये। उन्होंने ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकत की फोटो और मांग पत्र वायरल कर सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी। बहरहाल ट्रेन को लेकर सियासत अब भी जारी है। वहीं श्रेय की होड़ ने बीजेपी की अंदरुनी कलह को भी सामने ला दिया।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: ऑफलाइन आवेदन आ गया था क्या…कृपया तबादलों के लिए न मिलें…सिर्फ एक दिन और फिर शुरू हो गया बड़ा खेला…ट्रांसफर-ट्रांसफर और…

तबादले में कांग्रेस नेता का जलवा, मंत्री से करवा लिए ट्रांसफर !

मध्यप्रदेश में तबादले का मौसम चल रहा है। ट्रांसफर पोस्टिंग की तारीख को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है। तबादलों में बड़ा खेल भी होता दिख रहा है। सत्ता पक्ष के कई नेता तबादले के लिए मंत्रियों का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस नेता का जलवा देखने को मिला रहा है। विपक्ष में बैठे एक नेताजी ने मंत्री से करीब 20 ट्रांसफर करवा लिए। दोनों के बीच कुछ दिन पहले एक गुपचुप बैठक भी हुई थी।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: खतरे में 5 मंत्रियों की कुर्सी, दिल्ली की टेढ़ी निगाहें…मध्य प्रदेश मय हो गया देश…नेता प्रतिपक्ष के लिए नहीं घनघनाया गया PCC से फोन…नेताजी हार गए लेकिन लिखावट देखो

ABVP पर भारी NSUI

संघ के अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजधानी भोपाल में अपनी पकड़ नहीं बना पा रह है। राजधानी के सबसे बड़े शैक्षिणक संस्थान बीयू में छात्र संगठन एनएसयूआई, एबीवीपी पर भारी है। दरअसल, कांग्रेस के एक पुराने पदाधिकारी रहे बीयू के कमर्चारी जो कि परीक्षाओं में अच्छा खासा दखल रखते है, उनकी बदौलत एनएसयूआई अब भी बीयू में अपनी पकड़ बनाये हुए है। ये महाशय नौकरी कम एनएसयूआई के लिए ज्यादा काम करते है। परीक्षा विभाग से जुड़े होने के कारण छात्रों पर इनका सीधा प्रभाव है। हाल ही में इन कर्मचारी कम नेताजी की नौकरी पर संकट आया तो उस दौरान ABVP ने अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू किया। लेकिन इन महाशय को कोर्ट से राहत मिलने के बाद एक बार फिर ABVP पर NSUI भारी पड़ रही है। भले ही प्रदेश में सरकार एबीवीपी के विचार परिवार की हो लेकिन अब खुद परिषद के पदाधिकारी कहने लगे है कि इन कमर्चारी के रहते इनकी दाल विश्वविद्यालय में गलने वाली नहीं है!

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: इन पर खाकी क्या खादी का भी असर नहीं…माननीय पर राहु की महादशा…24 घंटे बाद भी पीसीसी को नोटिस की जानकारी नहीं

कलेक्टर साहब की चर्चा

अशोकनगर जिले के कलेक्टर साहब आदित्य सिंह पद संभालते ही ताबड़तोड़ प्रशासनिक कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे में जिले के शासकीय विभाग में कई परिवर्तन भी किए गए हैं। जिससे कलेक्टर की जनता के बीच लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। कलेक्टर साहब रोज औचक निरीक्षण कर रहे है। इससे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में भी कलेक्टर साहब ने कई परिवर्तन किये है। जिसको लेकर जनता भी खुश है। कलेक्टर साहब के काम के मुरीद खुद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हो गए है। महाराज खुले मंच से साहब की तारीफ भी कर रहे है। कलेक्टर साहब युवा है उम्मीद की जानी चाहिए अशोकनगर कलेक्टर के काम से दूसरे जिले के मुखिया भी सीख लेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *