महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे सीएम डॉ मोहन: छात्राओं से किया संवाद, सेल्फी भी ली


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर बातचीत की। सीएम ने कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं छात्रों के साथ सेल्फी भी ली।

बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के शिवाजी नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया। प्रदेश के मुखिया से पहली बार मिलकर कॉलेज की छात्राएं खुश हो गई। इस दौरान सीएम ने कहा कि मेरे जन्म से भी पहले यह कॉलेज बना है। पॉलिटेक्निक से और दक्षता की ओर बढ़े, बहनों की जिंदगी बेहतर बने, बेटियां रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई, झांसी की रानी बनें। सभी इन बहनों को अतीत के हिस्से में लेकर जाएं।

ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Birth Anniversary: CM डॉ मोहन ने वीर सावरकर की जयंती पर किया नमन, कहा- मातृभूमि की स्वतंत्रता-स्वाभिमान के लिए उनका संकल्प अटल रहा

उन्होंने आगे कहा कि अंग्रेजों ने जो भ्रम फैलाया उसे दूर करें। रानी दुर्गावती ने अंग्रेजों से लोहा लिया। अहिल्या माता का जीवन उत्कृष्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में देश आगे बढ़े, इसी का सतत प्रयास है। उन्होंने छात्राओं के कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। बेटियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचकर सर्वोच्च सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने छात्राओं संग सेल्फी भी ली।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: MP के मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने SIT को दिया और समय, जुलाई में होगी अगली सुनवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *