बम की धमकियों से डरा इंदौर: एक साल में 12 बार मचा हड़कंप, लेकिन अब तक पुलिस को नहीं मिला सुराग, धमकी देने वालों तक पहुंचना बना चुनौती


हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पिछले एक साल से बम की धमकियों के सिलसिले से परेशान है। इन धमकियों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अब तक कुल 12 बार अलग-अलग स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन सभी धमकियों ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया, लेकिन हर बार जांच के बाद ये फर्जी निकली।

धमकी देने वालों तक पहुंचना बनी चुनौती

हर धमकी के बाद इंदौर की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर चली जाती है। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचता है, इलाके को खाली कराया जाता है, घंटों तलाशी अभियान चलता है, लेकिन नतीजा हमेशा शून्य ही रहा है। प्रशासन को हर बार यह उम्मीद होती है कि इस बार कोई सुराग मिलेगा, लेकिन धमकी देने वालों तक पहुंचना अब तक एक चुनौती ही बना हुआ है। अब तक सिर्फ एक धमकी के पीछे की सच्चाई पुलिस सामने ला सकी है, जबकि बाकी मामलों में अभी भी पुलिस जांच के अंधेरे में ही है।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update: तीन दिन में चार नए मरीज आये सामने, चारों की निकली ट्रैवल हिस्ट्री, दो मरीज होम आइसोलेशन में

ईमेल-सोशल मीडिया के जरिए मिल रही धमकियां

ये धमकियां ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए भेजी जाती हैं, जिनमें खासतौर पर शहर के बड़े और संवेदनशील संस्थानों को टारगेट किया गया है। पुलिस का कहना है कि वो लगातार टेक्नोलॉजी की मदद से असली दोषियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों से संपर्क कर ईमेल भेजने वालों की जानकारी मांगी गई है। सर्वर और IP डेटा के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये मेल किसने, कहां से भेजे।

ये भी पढ़ें: Indore Love Jihad: ब्लैकमेलिंग और यौनशोषण के आरोपी मोहसिन की पिटाई का Video आया सामने, मोबाइल में अश्लील चैट देख भड़का हिंदूवादी संगठन

हालांकि अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। अफवाह साबित हो रही ये धमकियां अब मजाक नहीं बल्कि कानून व्यवस्था और साइबर सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। हर बार का हड़कंप सरकारी तंत्र की क्षमता पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जैसे ही उन्हें टेक्निकल डिटेल्स मिलेंगी, आगे की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। अब सवाल यह है कि क्या अगली धमकी से पहले पुलिस किसी ठोस नतीजे तक पहुंच पाएगी या शहर यूं ही डर के साए में जीता रहेगा ?

ये भी पढ़ें: इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 62 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त

इन स्थानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

  • होलकर स्टेडियम- मई 2025 (दो बार)
  • बॉम्बे हॉस्पिटल- मई 2025
  • पीएनबी सियागंज- अप्रैल 2025
  • पेट्रोल डिपो मांगलिया- मार्च 2025
  • एनडीपीएस स्कूल, आईपीएस राऊ- फरवरी 2025
  • एयरपोर्ट- मई, जून, अक्टूबर 2024
  • आईआईटी कैम्पस- जुलाई 2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *