सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम: राज्यपाल ने सिकल सेल कैरियर पीड़ित स्टूडेंट्स को व्यायाम करने की दी सलाह, फील्ड वर्करों को किया पुरस्कृत
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज धार पहुंचे। वे पीजी कालेज में आयोजित सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प-प्रयास से आशा एक कदम जागरूकता की ओर” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा सिकल सेल पीड़ित को दवाइयां खाना है बाहर का खाना नहीं खाना है। दोनों सिकल सेल के कैरियर विवाह नहीं करे, ठंडे पानी से नहीं नहाए और व्यायाम करें। सिकल सेल पीड़ित आयुष की भी दवाइयां ले। धार जिले में 25 हजार कैरियर जांच में पाए गए है। वहीं सिकल सेल कैरियर पीड़ित स्टूडेंट्स से राज्यपाल ने बात की और उन्हें व्यायाम करने की समझाइश दी।
फील्ड में काम करने वालों को किया पुरस्कृत
राज्यपाल ने फील्ड पर सिकल सेल के लिए बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विधायक एवं जन जनप्रतीनिधि विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H