ग्वालियर में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच: MPL की हुई घर वापसी, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने टीमों को लेकर कही ये बात


कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में  MPL यानी मध्यप्रदेश लीग क्रिकेट चैंपियनशिप की घर वापसी हो गयी है। ऐसे में संभावना है कि 13 जून से इसका रोमांच देखने मिलेगा। इस साल MPL इंदौर में आयोजित होना था,लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल सीजन को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में BCCI की निगरानी में होने वाले MPL सीजन-02 का आयोजन इंदौर से ग्वालियर शिफ्ट किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी पुष्टि की है।

27 मई से शुरू होना था MPL

 MPL अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम की जगह ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। MPL के सभी मैच ग्वालियर में ही होंगे। शेड्यूल के तहत IPL 25 मई को खत्म होना था, जबकि MPL 27 मई से शुरू होना था। लेकिन हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालात के चलते आईपीएल को रोकना पड़ा था। जो अब 03 जून को समाप्त होगा। ऐसे में MPL सीजन की शुरुआत भी आगे बढ़ गयी। 

मौसम बदलने की संभावना 

चूंकि तारीख बढ़ने के साथ ही मौसम भी बदलने की संभावना भी BCCI ने देखी है। मौसम विभाग ने BCCI को जानकारी दी है कि 10 जून से इंदौर रीजन में बारिश का दौर शुरू होगा। जिसका असर MPL सीजन के मैचों पर होगा। वहीं ग्वालियर में मानसून कुछ देरी से पहुँचेगा। लिहाजा MPCA के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद BCCI ने इसे इंदौर से ग्वालियर शिफ्ट कर दिया है।

प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल में शामिल हुए थे खिलाड़ी

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि MPL सीजन MPCA और GDCA  मिलकर मेरे बेटे आर्यमन के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इसके दूसरे एडिशन की शुरुआत होगी। पिछले एडिशन में पांच टीम थी। सभी पांच टीम के प्रदर्शन के आधार पर पिछले साल रोमांच का केंद्र और त्यौहार जैसा माहौल ग्वालियर की जनता ने मनाया था। उसके आधार पर हमारे छह खिलाड़ी पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की टीम में शामिल किए गए थे। जो बहुत बड़ा कीर्तिमान इस लीग का रहा है। 

पुरुष और महिला टीम में हुई बढ़ोत्तरी 

उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन में दो और टीम पुरुषों के लिए बनाई गई है। जिसके चलते अब पुरुषों की टीम 5 से बढ़कर 7 तक हो गयी है। महिला क्रांति भी क्रिकेट में आ रही है। ऐसे में इस लीग में तीन महिला टीम भी शामिल की गई है। तीन महिलाओं की टीम भी इस बार MPL खेलेंगी और आने वाले समय में इसे भी बढ़ाया जाएगा।

GDCA हुआ एक्टिव

MPL मेजबानी की सूचना मिलते ही GDCA एक्टिव हो गया है। स्टेडियम के पिच वर्क से लेकर आउट फील्ड और लाइव टेकीकास्ट से जुड़ी तैयारियां जल्द शुरू की जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *