पानी का संघर्ष या वर्चस्व की लड़ाई? जब एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए 2 बाघ, देखें दिल दहलाने वाला Video
पवन राय, मंडला। टाइगर स्टेट के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के कई नेशनल पार्क इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं। इन्हीं में से एक है कान्हा नेशनल पार्क जहां बाघों की संख्या काफी अधिक है। यहां पहुंचने वाले सैलानी टाइगर फैमिली का दीदार कर जितना रोमांचित होते हैं। अगर किसी को फाइट करता देख लें तो उतना ही खौफ में भी रहते हैं।
आपस में लड़ने लगे पानी पीने पहुंचे दो बाघ
दरअसल, कान्हा नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि एक नदी के किनारे पानी पीने पहुंचे दो बाघ आपस में लड़ने लगे। ऐसा लग रहा था मानों दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हों।
बाघों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जिस दौरान दोनों टाइगर लड़ रहे थे। एक पर्यटक ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस हैरान करने वाले वीडियो को लोग देख रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच पानी को लेकर लड़ाई हुई या फिर कोई वर्चस्व की लड़ाई है, यह तो कोई भी नहीं बता सकता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H