डॉक्टर साहब लापता! इलाज के लिए तरस रहे मरीज, यहां अस्पताल में लगे गुमशुदगी के पोस्टर


अजयारिवंद नामदेव, शहडोल। जहां एक ओर सरकार देशभर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दावे कर रही है। वहीं शहडोल जिले के सिंहपुर सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्हौरी से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के चिकित्सक डॉ. आकाश साहू की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया है। डॉक्टर की ‘गुमशुदगी’ के पोस्टर गांव के बस स्टैंड, ग्राम पंचायत कार्यालय, चौराहों और दुकानों पर चिपकाए गए हैं।

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप 

शहडोल जिले के सिंहपुर सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्हौरी में पदस्थ डॉ. आकाश साहू को विभाग ने अस्थायी राहत के तौर पर सप्ताह में दो दिन के लिए एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई। लेकिन वह डॉक्टर सिंहपुर सीएचसी से बाहर ही नहीं निकलते। कभी-कभार दस्तखत करने और औपचारिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अस्पताल आते हैं। जिससे उपचार के लिए दूर दराज से आए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही। अस्पताल में उपचार कराने आए लोगों को निराश होकर उल्टे पांव लौटने को विवश होना पड़ रहा है। 

पोस्टर लगाकर दर्ज कराया अनोखा विरोध 

डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया है। डॉक्टर की ‘गुमशुदगी’ के पोस्टर गांव के बस स्टैंड, ग्राम पंचायत कार्यालय, चौराहों और दुकानों पर चिपकाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डॉ. साहू कई दिनों से अस्पताल में नहीं आ रहे हैं, जबकि उनका पदस्थापन यहीं है। विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्राम पंचायत बेम्हौरी की सरपंच सरोज बैगा ने प्रशासन से कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की है। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सेवा कोई विशेष सुविधा नहीं, बल्कि हमारा मौलिक अधिकार है। विभाग की चुप्पी समझ से परे है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

READ MORE: Snapchat पर दोस्ती, प्यार और फिर ब्लैकमेलिंग, नाबालिग से अश्लील फोटो लेकर युवक ने किया दुष्कर्म 

बेम्हौरी अस्पताल पहले भी अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। प्रशासन की चुप्पी पर नाराज ग्रामीण ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि लंबे समय से डॉक्टर अस्पताल से नदारद हैं, पर प्रशासन ने अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। यही कारण है कि जनता ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी, सिंहपुर डॉ. सुनील स्थापक का कहना है कि वर्तमान में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिससे इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है। फिर भी मैं पूरे मामले की जानकारी ले रहा हूं। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *