NAKUL NATH – पॉलिटिक्स में पावर से घटता बढ़ता कारोबार, आंकड़े पढ़िए अर्थ समझिए


मंच पर माइक से नेता कुछ भी बोले परंतु आंकड़े उसकी पोल खोल ही देते हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सुपुत्र श्री नकुलनाथ का बही खाता बताता है कि, पॉलिटिक्स में पावर के घटने बढ़ने से, कारोबार कितना घटता बढ़ता है। 

नकुलनाथ – पिछले 5 सालों की कमाई के आंकड़े

  • सन 2018-19 – फाइनेंशियल ईयर की लास्ट क्वार्टर में पिता कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। कमाई हुई 4,98,91,926 (लगभग 5 करोड़)। 
  • सन 2019-20 – वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पिता मुख्यमंत्री थे। कमाई हुई 11,60,27,318 (साढ़े ग्यारह से ज्यादा)। यानी 1 साल में कमाई डबल से ज्यादा हो गई। 
  • सन 2020-21 – मध्य प्रदेश में तख्ता पलट हुआ। पिता श्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। कमाई हुई 2,39,45,310 (लगभग ढाई करोड रुपए)। कमाई में लगभग 80% की गिरावट।  शायद इसीलिए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सुनते ही श्री कमलनाथ की आंखों में अग्नि दिखाई देने लगती है।
  • सन 2021-22 – मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ श्री कमलनाथ के गुलदस्ते और भोपाल हवाई अड्डे पर जेब में हाथ डालकर बातों वाले फोटो वायरल हुए। कमाई हुई 3,76,52,682 (पौने चार करोड़ से ज्यादा)। कमाई में लगभग 57% की वृद्धि। 
  • सन 2022-23 – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, कमलनाथ के नाम की लहर चल रही थी। कमाई हुई 7,89,90,338 (लगभग 8 करोड रुपए)। कमाई में लगभग 110% की वृद्धि। 

डिस्क्लेमर – यह आंकड़े श्री नकुल नाथ द्वारा अपने चुनाव नामांकन पत्र (2019 एवं 2024) में घोषित किए गए हैं। इसलिए आंकड़ों की सत्यता पर प्रश्न उपस्थित नहीं किया जा सकता।

जरा सोचिए कमलनाथ 5 साल मुख्यमंत्री होते तो नकुलनाथ कहां होते

उपरोक्त आकड़े स्पष्ट करने की किस प्रकार श्री कमलनाथ के पावर में आने और पावर छिन जाने पर श्री नकुलनाथ की कमाई प्रभावित हो रही है। भारत में ऐसे किसी भी कानून के तहत गलत बात नहीं माना जाता परंतु जनता की अदालत में जब नैतिकता और मूल्यों की बात होती है तो इस प्रकार के सवाल बड़े हो जाते हैं। ताजा घोषणा पत्र (सन 2024) में श्री नकुलनाथ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया नाथ की संयुक्त संपत्ति 668.72 करोड़ रुपए बताई गई है। सन 2019 के घोषणा पत्र में 615.93 करोड़ रुपये बताई थी। यानी 5 साल में उनकी संपत्ति में लगभग 53 करोड़ की वृद्धि हुई है। जरा विचार कीजिए, यदि श्री कमलनाथ लगातार 5 साल तक मुख्यमंत्री रहते तो उपरोक्त आंकड़ों के आधार पर पूर्वानुमान लगाइए, जनता की सेवा से श्री नकुलनाथ की कमाई में कितना इजाफा होता। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *