मासूम बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीण: शराब दुकान में लगाई आग, लाखों का माल जलकर राख
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 8 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में करीब 2 लाख का माल जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरी घटना शहर के पनागर थाना क्षेत्र के पड़िरया जलगांव की है। बताया जा रहा है कि बीती रात मासूम बच्ची का शव मिला था। शव मिलने से आक्रोशित करीब 60 लोगों ने पड़रिया जलगांव स्थित शराब दुकान पर पहुंचे और दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे करीब 2 लाख माल और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने शराब दुकान में लगे CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश दी। लोगों का कहना था कि एरिया में शराब दुकान में खुलने के कारण घटनाएं हो रही है। हालांकि, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H