पॉवर गॉशिप: कैमरे के सामने आने से नेताओं को परहेज…इस बंगले का अलग ही सिस्टम है…सवालों में पुलिस…

कैमरे के सामने आने से नेताओं को परहेज
नेतागिरी का पहला फॉर्मूला ही यही है कि जितना अधिक हो सके, कैमरों के सामने चमको। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर हुए कार्यक्रम में कई नेता कैमरों से बचने के जतन करते देखे गए। दरअसल ये नेता शुभकामना संदेश लेकर आए थे, इस बीच कुछ कैमरे चालू हुए तो उन्होंने तस्वीरों में कैद होने से बचने के जतन किए। इन नेताओं का मानना रहा होगा कि यहां की तस्वीरें भविष्य के राजनैतिक करियर में कहीं बाधा न बन जाएं।
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मौन से मन मारकर रहना पड़ा…बड़े नेताओं के अलग-अलग चलने से समर्थकों की हुई फजीहत…प्रदेश अध्यक्ष के लिए खुफिया मीटिंग…तबादला खुलने से पहले रेट खुले !
इस बंगले का अलग ही सिस्टम है
मध्य प्रदेश में पूरे तीन साल बाद स्वैच्छिक तबादलों का दौर शुरू हुआ है। तबादलों को लेकर सबके अपने-अपने नियम धरम हैं। ट्रांसफर को लेकर एक बंगले का अलग ही सिस्टम तय हो गया है कि फलां व्यक्ति आएगा तो फलां से ही मिलेगा। हालांकि यह सिस्टम जरूरतमंदों को भी भा रहा है, क्योंकि उन्हें अपने काम के लिए सीधी बात करने का रास्ता हो मिल गया है।
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मंत्री ने मांगी अफसरों की लिस्ट और लाइन लिकर किंग के दफ्तर में लगी…मियां, तालाब की जमीन तो छोड़ो फिर वक्फ का विरोध करना…विषय बताओ फिर तय करेंगे…हॉकर्स कॉर्नर के लिए जगह तलाशी बन गई मजार…बुंदेलखंड से मिलेगा अध्यक्ष दो गुटों ने मिलाया हाथ
सवालों में पुलिस
चंबल अंचल में तैनात एक जिले के पुलिस कप्तान कुछ पत्रकारों से इतनी नाराज है कि आरोप है उन्होंने पत्रकारों को ऑफिस बुलाकर चप्पल से पिटाई करवा दी। यह पत्रकार लगातार पुलिस महकमें में की कारगुजारियों को उजागर कर रहे थे। पत्रकारों की पिटाई के बाद उनके परिवारों को झूठे केस में फसाने की धमकियां भी मिल रही हैं। जिसके बाद पत्रकारों ने जिले से परिवार के साथ पलायन कर लिया है। इससे पहले भी भोपाल के अंदर एक पत्रकार पर झूठी FIR को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H