शराब को लेकर बवाल: दो भाइयों ने पिलाने से किया मना तो लाठी-डंडों से पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती
इदरीश मोहम्मद, पन्ना. जिले में शराब पिलाने से मना करने पर शादी समारोह में जमकर बवाल हो गया. 3 से 4 लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. किसी तरह आस-पास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
यह मामला भापतपुर का है. बताया जा रहा है कि कुदरा झारकुआ निवासी बृजेन्द्र अहिरवार और विकास अहिरवार बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गए थे. इस दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे.
इसे भी पढ़ें- मैं जिससे प्यार करता था, उसने मुझे धोखा दिया: वीडियो जारी कर 23 साल के युवक ने लगा ली फांसी
जब दोनों भाइयों ने मना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनों भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. हमले में दोनों भाइयों को सिर, हांथ, पैरों में गंभीर चोटें आई है. जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘लाल’ बना काल: कलयुगी बेटे ने मां के साथ की मारपीट, फिर गला दबाकर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H