आरिफ मसूद को धमकी मामले पर सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ आरोपी की फोटो वायरल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी मिलने के मामले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे है। ट्रैपिंग से लेकर टैपिंग के कई इनपुट मिले है, जल्द इसका खुलासा करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यहां सुशासन की सरकार है। कांग्रेस के कमलनाथ की नहीं, कांग्रेस सबूतों को सार्वजनिक करें।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मध्यप्रदेश में डर और नफरत की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरेआम धमकी देना सरकार की मंशा को प्रदर्शित करता है- कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र में जनता भगवान और भगवान अपने जनप्रतिनिधियों को चुनती है। कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। मसूद समेत कई जनप्रतिनिधियों को सरेआम धमकी देना सरकार की मंशा को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस के पास भी कई बहुत सारे ऐसे इनपुट है कि सरकार की साजिश को खोलेगी। टैपिंग से ट्रैपिंग तक कई सबूत हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मुरैना के सुमावली में मंत्री का है आतंक’, PCC चीफ ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, कहा- दलितों के साथ बढ़ रहा अपराध, 14 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी

ED-IT से डराने-दबाने का चल रहा काम

उन्होंने कहा कि MLA मसूद को सार्वजनिक रूप से धमकी मिलना बेहद गंभीर विषय है। ED, IT अन्य जांच एजेंसियां से डराने और दबाने का काम चल रहा है। कभी जान से मारने की कोशिश से करवाते हैं। कभी धमकी दिलवाते हैं। सरकार और बीजेपी कभी फर्जी वीडियो बनाकर चरित्र हनन जैसे काम करती है। निश्चित रूप से हमारे पास इनपुट है। हम वक्त आने पर उनका खुलासा भी करेंगे।

BJP का पलटवार

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को संवेदनशील विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए। प्रचार प्रसार के लिए इस तरह की हल्की बात नहीं करना चाहिए। अगर कांग्रेस के पास किसी तरह के प्रमाण है तो उन्हें मध्य प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग और हो सके तो सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने रखना चाहिए। लेकिन केवल और केवल राजनीति करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है, यह कांग्रेस की नाकारा राजनीति का ही उदाहरण है।

ये भी पढ़ें: राजनीति की खूबसूरत तस्वीरः दिग्विजय सिंह विधान अध्यक्ष नरेंद्र तोमर के घर मिलने पहुंचे, आधे घंटे तक हुई गैर राजनीतिक चर्चा

अजय सिंह बोले- किसी की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आएगी

अजय सिंह ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा सभी विधायकों और आम जनता तक की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। किसी की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी और जिस तरह की बातें कर रही है कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस विधायक मसूद का मामला संज्ञान में आते ही तत्काल मामला दर्ज किया गया है, FIR दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की और आम जनता की सभी की सुरक्षा सुनिश्चित है। सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।

कांग्रेस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी!

दरअसल, सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। उसने पोस्ट में लिखा- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’ देशहित में मरना मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी के सोशल मीडिया डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो लगी है। रामेश्वर शर्मा के साथ कई फोटो भी वायरल हो रही है। वहीं धमकी देने वाले सवाल उठाया है कि मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उसके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने लिखा भाई करो, मैं छुड़वा लूगा। एक ने लिखा जय श्रीराम।

ये भी पढ़ें: मैं कल ‘मसूद’ को मार दूंगाः कांग्रेस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ FIR

धमकी देने वाला और ‘मसूद’ कौन ? जांच में जुटी पुलिस

हालांकि धमकी में सिर्फ ‘मसूद’ शब्द लिखा है। मसूद हैं कौन इसका उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं मामला सामने आने पर विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने धमकी देने वाले के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। अब पुलिस जांच के बात चलेगा कि आरोपी ने विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी है या मसूद नाम के कोई दूसरा व्यक्ति है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *