MP SET 2024 CERTIFICATE – मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के प्रमाण पत्रों का वितरण
Madhya Pradesh public Service Commission Indore द्वारा State Eligibility Test 2024 के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार हार्ड कॉपी कलेक्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और उनके डिजिलॉकर में भी प्राप्त कर सकते हैं।
MPPSC State Eligibility Test 2024 online certificate download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से बताया गया है, राज्य पात्रता परीक्षा-2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27.02.2025, 28.02.2025, 03. 03.2025 व 05.03.2025 को घोषित कर 20.03.2025 को ई-सर्टिफिकेट आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है, जिसे जल्दी ही डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रमाण पत्र के सत्यापन का कार्य किया जा सके।
MPPSC State Eligibility Test 2024 offline certificate hard copy
साथ ही सभी अर्ह अभ्यर्थियों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का प्रमाण पत्र व्यक्तिगत रूप से दिनांक 22.04.2025 (मंगलवार) से 26.04.2025 (शनिवार) तक प्रातः 11:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियो को अपने साथ निम्नलिखित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
1 फोटो आई डी (मान्यता प्राप्त)
2 प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी
MPPSC State Eligibility Test 2024 by post
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।