और लीजिए रिश्वत! घूसखोर पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, SDM ने की कार्रवाई
अनमोल मिश्रा, सतना. जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. SDM ने घूसखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, पटवारी ने जमीन का पट्टा और ऋण पुस्तिका देने के एवज में एक परिवार से 15 हजार रुपये की मांग की थी. जिसे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
बता दें कि कोठी तहसील के भंवर हल्का में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पटवारी शिवेंद्र सिंह ने जमीन का पट्टा और ऋण पुस्तिका देने के एवज में परिवार को पांच सदस्यों से 15 हजार रुपये की डिमांड की थी. रिश्वत की पहली किस्त 4 हजार रुपये लेते हुए पटवारी साहब रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए थे.
कलेक्टर ने निर्देश पर SDM ने की कार्रवाई
इस मामले में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एसडीएम ग्रामीण एलआर जांगड़े को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर एसडीएम ने पटवारी शिवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रघुराजनगर तहसील मुख्यालय में अटैच किया है. इसके अलावा उन्होंने तहसीलदार कमलेश सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H