औरंगजेब को प्रेरणा स्रोत बताने वाले सज्जन वर्मा अब कर रहे मंदिरों में नौटंकीः बीजेपी विधायक डॉ. राजेश सोनकर बोले- इतिहास की जानकारी नहीं है तो ‘छावा’ फिल्म देखें
हेमंत शर्मा, इंदौर। सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे को लेकर मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ हुआ नजर आ रहा है। देवास के प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के दर्शन और पुजारियों के चरण वंदन को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ बताया है और कहा है कि सज्जन वर्मा अपने पुराने विवादित बयानों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
मंदिर में चरण वंदना कर अपनी छवि सुधारने का दिखावा
डॉ. सोनकर ने कहा कि वर्मा जैसे वरिष्ठ नेता को ऐसी ड्रामेबाजी शोभा नहीं देती। उन्होंने याद दिलाया कि वर्मा पहले भी सोनकच्छ विधानसभा के जीरवाय गांव में एक भागवत कथा के दौरान व्यासपीठ पर खड़े होकर संतों और पुजारियों का अपमान कर चुके हैं। इस घटना से आहत होकर कथा वाचक श्री उपाध्याय ने सोनकच्छ में भविष्य में कभी कथा न करने की शपथ ली थी। सोनकर ने आरोप लगाया कि सज्जन वर्मा ने आज तक इस अपमान के लिए माफी नहीं मांगी और अब मंदिर में चरण वंदना कर अपनी छवि सुधारने का दिखावा कर रहे हैं।
‘छावा’ जैसी फिल्में फ्री में भी उपलब्ध
डॉ. सोनकर ने कहा कि अगर सज्जन वर्मा वाकई संतों और सनातन परंपरा का सम्मान करते हैं तो सबसे पहले उन्हें कथा वाचक श्री उपाध्याय और अन्य संतों से माफी मांगनी चाहिए। सोनकर ने सज्जन वर्मा के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को ये सिर्फ आरोपी मानते है । उन्होंने कहा कि औरंगजेब मंदिरों को तोड़ने वाला था, यह इतिहास में दर्ज है, इसे केवल आरोप कहना हिंदू जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर वर्मा को इतिहास की जानकारी नहीं है तो वह ‘छावा’ जैसी फिल्में देखकर कुछ सीख सकते हैं, अब तो यह फिल्में फ्री में भी उपलब्ध हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H