उज्जैन मंदिर के कर्मचारी की बदसलूकी का Video: विदेश मंत्रालय के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, धक्के मारकर गर्भगृह से निकाला बाहर
अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मंदिर के एक कर्मचारी ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया, और उनका हाथ पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। वहीं अधिकारी के परिवार से भी बदसलूकी की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: पुलिस कस्टडी में युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप: हाथ-पीठ और चेहरे पर आई गंभीर चोट, समाजसेवी ने की जांच की मांग
सुमित कुमार विदेश मंत्रालय में हैं अधिकारी
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सुमित कुमार विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं। वे सोमवार को अपने परिवार के साथ भात पूजा कराने मंगलनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ में पत्नी, बच्चा और बुजुर्ग माता-पिता भी मौजूद थे। वे यहां सरकारी काउंटर से पूजा के लिए रसीद कटवा कर जब गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे, तभी वहां मौजूद मंदिर कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर ने सुमित कुमार के गर्भगृह में जाने पर नाराजगी जताई और अभद्रता करने लगा। जिस पर सुमित कुमार ने गर्भगृह में पूजन करने की रसीद दिखाई और मंदिर समिति के सभी नियमों का पालन करने के बाद ही गर्भगृह में आने की बात कही तो ओमप्रकाश और नाराज हो गया।
READ MORE: दमोह मिशन अस्पताल प्रबंधन पर FIR: 9 सदस्यों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज, समिति पर धोखाधड़ी कर कैथ लैब शुरू करने का आरोप
आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की कि कर्मचारी ने झूमाझटकी करते हुए अधिकारी को चांटा तक मार दिया। इस हमले से सुमित कुमार खुद यह नहीं समझ पाए कि आखिर उनसे ऐसी क्या भूल हो गई है। इस घटना के बाद सुमित कुमार ने थाना चिमनगंज पहुंचकर ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ शिकायत की, जिस पर धारा 151 में ओमप्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H