INDORE NIGHT LIFE NEWS – दो बार के खिलाफ मामला दर्ज, तीसरे बार का लाइसेंस सस्पेंड


इंदौर कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। Mr Skull Bar का लाइसेंस 30 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। Hotel Infiniti एवं PU4 Pub Bar के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

Mr Skull Bar का लायसेंस निलंबित

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिचोली मर्दाना स्थित APA Foods and Drinks Company के Mr Skull Bar का लायसेंस 30 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया। इस BAR से जब्त की गई मदिरा को भी राजसात करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया था। 

PU4 Pub Bar के खिलाफ मामला दर्ज, राहुल कालरा को नोटिस

आबकारी विभाग ने विजयनगर स्थित PU4 Pub Bar एवं Beyond Entertainment (Energy Bar) पर कार्यवाई की थी। इस BAR पर निर्धारित समय से ज्यादा समय तक संचालित होना पाये जाने तथा जांच में अन्य अनियमिततायें पाये जाने पर बार संचालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बार संचालक राहुल कालरा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसी प्रकार गत रात्रि को राजस्व और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा Hotel Infiniti का BAR निर्धारित समय रात्रि 12 के पश्चात भी संचालित होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

 

सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर संघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *