MPTST 2024 TIME TABLE यहां से DOWNLOAD करें, esb.mp.gov.in पर जारी
Madhya Pradesh government, School Education Department एवं Tribal department द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए DPI BHOPAL द्वारा Primary teacher selection test varg 3 और Secondary teacher selection test varg 2 के उम्मीदवारों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं एवं इसी के साथ इस पूरी परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
MPESB MPTST 2024 VARG 2 & VARG 3 TIME TABLE SUBJECTWISE & DATEWISE DETAILS
Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है इन परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा।
- दिनांक 20 और 21 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल हिंदी का पेपर आयोजित किया जाएगा(दो- दो शिफ्ट में)
- दिनांक 22 अप्रैल 2025 को -प्राइमरी स्कूल गायन वादन, मिडिल स्कूल हिंदी एवं मिडिल स्कूल सोशल साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा(2 शिफ्ट में)
- दिनांक 23 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल सोशल साइंस के पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 24 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल सोशल साइंस एवं विज्ञान विषय के पेपर आयोजित किए जाएंगे(2 शिफ्ट में)
- दिनांक 25 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल फिजिकल एजुकेशन, मिडिल स्कूल साइंस, प्राइमरी स्कूल फिजिकल एजुकेशन एवं मिडिल स्कूल साइंस के पेपर आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 26 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल गायन वादन, मिडिल स्कूल विज्ञान एवं मिडिल स्कूल गणित के पेपर आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 27 अप्रैल 2025 को – मिडिल स्कूल गणित के पेपर आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 28 अप्रैल 2025 को- मिडिल स्कूल गणित के पेपर आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 28 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल गणित, मिडिल स्कूल संस्कृत एवं प्राइमरी स्कूल नृत्य के पेपर आयोजित किए जाएंगे (2 शिफ्ट में)
- दिनांक 29 अप्रैल 2025 को -मिडिल स्कूल इंग्लिश का पेपर आयोजित किया जाएगा (जो की एक ही शिफ्ट में होगा)
MPESB MPTST 2024 VARG 2 & VARG 3 TIME TABLE DOWNLOAD
Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है इन परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। डेट वाइज, सब्जेक्ट वाइज डीटेल्ड टाइम टेबल इस समाचार के साथ संलग्न कर दिया गया है। SAVE AS कर सकते हैं, PRINTOUT ले सकते हैं और DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।