SCINDIA के गुना शहर में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, चक्काजाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात


केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र, मध्य प्रदेश के गुना शहर में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित जुलूस पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद चक्काजाम हो गया। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। 

पहले पार्षद ने रास्ता रोका और फिर पथराव हो गया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकाला गया। यह जुलूस रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोग गाते बजाते हुए शाम को करीब 8 बजे कर्नलगंज पहुंचे थे। तभी एक पार्षद आ गया और उसने जुलूस को आगे बढ़ने से रोका। इस बात पर कहा सुनी हो गई। इसके बाद जुलूस पर पथराव कर दिया गया। पथराव होते ही माहौल तनाव पूर्ण हो गया। अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी लोगों को पथराव नहीं करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। 

गुना के हनुमान चौराहे पर चक्का जाम

बताया जाता है कि पथराव के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके से लोगों को खदेड़ा। जुलूस के साथ चल रहे युवा हनुमान चौराहे पर पहुंचे और वहां चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *