ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने पर दिया बड़ा बयान
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन के साथ ही विपक्ष द्वारा वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले में विपक्ष पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने गुना अशोकनगर क्षेत्र में होने जा रहे विकास कार्यों के शुभारंभ को लेकर भी खुशी जाहिर की है।
गौशाला को लेकर कही ये बात
गुना- अशोकनगर में 40 करोड़ से अधिक लागत से बनी गौशाला के कल होने जा रहे शुभारंभ को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिस तरह हमने आदर्श गौशाला ग्वालियर में स्थापित की है जहां बायोगैस सीएनजी प्लांट भी स्थापित किया गया है इस तरह गुना और अशोकनगर में भी हमारी गौशाला की शुरुआत कल हो रही है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।
ग्वालियर में वर्चुअल प्रोग्राम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल्द ही ग्वालियर चंबल अंचल को दूरसंचार क्षेत्र से जुड़ी बड़ी सौगात मिलने के संकेत देने से जुड़े सवाल पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री होने के नाते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हम सभी मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। जल्द इसकी पूरी जानकारी भी सभी के सामने आ जायेगी।
वक्फ बिल मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की विपक्षी तैयारी पर बोले सिंधिया
वक्फ बिल मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की विपक्षी तैयारी पर सिंधिया ने कहा कि विपक्ष की जो सोच और विचारधारा है, वह अपनी मोनोपोली चलाना चाहते हैं और चीजों का गलत इस्तेमाल करना चाहते हैं। उनका भांडा प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार फोड़ेगी। वक्फ की जो जमीन है, वह जन विकास के लिए जन प्रगति के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए यह सभी लोगों की विचारधारा है।सब समाज की विचारधारा है मुस्लिम समाज की भी यही विचारधारा है। लेकिन नाके पर जो चुंगी लगा कर बैठे हैं, जो मुस्लिम समाज में भी इसका सदुपयोग नहीं करना चाहते हैं उनकी मोनोपोली को वक्फ बिल ने समाप्त किया है। अब पूरी स्वतंत्रता के साथ समाज के लिए ही काम वक्फ के जरिए होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सिंधिया ने चुटकी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके अधिवेशन पर अब मैं क्या कहूं? यह कांग्रेस का अधिवेशन है, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि हमारे काम पर मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री जी के काम के आधार पर रणनीति और माहौल तो जनता बनाती है।कांग्रेस अपना अधिवेशन करें। हमारे प्रजातंत्र में हर राजनीतिक दल अपना अधिवेशन करने के लिए स्वतंत्र है। कांग्रेस अधिवेशन ही अधिवेशन करती जाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H