PM मोदी का MP दौरा: अमित शाह और नितिन गड़करी भी आएंगे प्रदेश, CM डॉ. मोहन ने कहा- करोड़ों के सड़कों की मिली सौगात


शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले सभी मंत्रियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 13 अप्रैल को और 17 अप्रैल को नीमच आएंगे. उनके मौजूदगी में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघ के बीच रवींद्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे. साथ ही प्रदेश में जारी सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी.

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि 17 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नीमच दौरा भी प्रस्तावित है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी धार जिले के बदनावर से 10 अप्रैल को प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि 12-13-14 अप्रैल को दिल्ली के लाल किला प्रांगण में आयोजित विक्रमोत्सव के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रदेश को 4 हजार 303 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली है. राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के अंतर्गत 4 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें 1227 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास, 1426 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला संदलपुर- नसरूल्लागंज बायपास, 330 करोड़ रुपए लागत का राहतगढ़ बरखेड़ी बायपास और 688 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सागर बायपास शामिल है.

सीएम डॉ. मोहन ने बताया कि मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर में इस वर्ष एग्रोविजन का आयोजन किया जाएगा. इसमें कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण, कृषि विश्वविद्यालय, दुग्ध महासंघ, सहकारिता, पशुपालन और पंचयत एवं ग्रामीण विभाग सहभागिता करेंगे. किसानों को उनके उपार्जन का सही दाम दिलवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।.चना, मसूर, सरसों, तुअर और गेहूं का उपार्जन आरंभ कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य और बोनस मिलाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं उपार्जित किया जा रहा है. अब तक 21.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है और 2 लाख 49 हजार किसानों को 4 हजार 12 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. गेहूं का उपार्जन 5 मई तक चलेगा. इसके अलावा सीएम ने मसूर, सरसों, तुअर उपार्जन के लिए जारी गतिविधियों की भी जानकारी दी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *