America और चीन के बीच टी-फाइट शुरू, ट्रंप ने जवाबी हमले की धमकी दी


अमेरिका और चीन के बीच में T-Fight अर्थात Tariff Fight शुरू हो गई है। पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Liberation Day प्लान के तहत कई देशों पर टैरिफ लगा दिए थे। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर टैरिफ बढ़ा दिया। इसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि अमेरिका ने अपने बढ़ाया हुआ टैरिफ वापस नहीं लिया तो हम चीन के ऊपर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे। इस प्रकार चीन के ऊपर टोटल 104 प्रतिशत टैरिफ हो जाएगा। 

चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोदाम बन जाएगा?

चीन दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। अमेरिका से तनाव बढ़ जाने के बाद, एक बात तो तय हो गई है कि, आने वाले कुछ दिनों तक, चीन के हाथ से अमेरिका का मार्केट निकल गया है। यह मामला दुनिया भर में एक नया नॉरेटिव सेट करेगा। दुनिया के बाकी सारे देश अमेरिका से चर्चा कर रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चीन ने हमला कर दिया है। ऐसी स्थिति में यदि अमेरिका ने सोलो डील ऑफर कर दी। अर्थात दुनिया का जो भी देश चीन के ऊपर टैरिफ बढ़ाएगा उसे अमेरिका के टैरिफ में डिस्काउंट दिया जाएगा। तो चीन की हालत पतली हो जाएगी। जैसा कि हमने बताया कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यदि दुनिया की ज्यादातर देशों ने चीन के ऊपर तेरे बढ़ा दिए तो चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोदाम बन जाएगा। जहां दुनिया की सबसे सस्ते प्रोडक्ट तो होंगे परंतु उन्हें चीन के बाहर बेचा नहीं जा सकेगा। 

डोनाल्ड ट्रंप का स्टेटमेंट पढ़िए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, तारीफ का फायदा उठाकर चीन को जो पैसा बचता है, वह उसे पैसे का उपयोग अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने में कर रहा है। हम चीन को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहते। उसका मुनाफा कम होना चाहिए। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की तेवर यूरोप और अमेरिका के पारंपरिक मित्र देशों के साथ भी नरम नहीं है। अमेरिका हमेशा से इसराइल को संरक्षण देता आया है परंतु डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल पर टैरिफ कम करने से मना कर दिया। यूरोपीयन कंट्रीज के मामले में ट्रंप का कहना है कि, यूरोप की स्थापना ही अमेरिका को कमजोर करने के लिए हुई थी। 

कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण है और अमेरिका के शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने आज फिर दोहराया, “अब America First है।” 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में  National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *