खबर का असर: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने छलकाए जाम, प्रबंधन ने किया निष्कासित, जुर्माना भी लगाया

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। मेडिकल कॉलेज में जाम छलकाने वाले 7 जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न के छात्रों को 15 दिनों के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही 2 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद यह मामला अधिकारियों तक पहुंचा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एक्शन मोड में आया। वीडियो की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज की छत पर दारू पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में साफतौर पर देखा गया था कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों और इंटर्न के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की टेरिस पर आग जलाकर दारू पार्टी की थी। वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम तक पहुंचा। जिसके बाद इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर जिम्मेदारों से इसका जवाब मांगा गया। मामला संज्ञान में आते ही बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज अनुशासन समिति एवं जांच समिति ने 7 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों और इंटर्न के छात्रों को दोषी पाते हुए यह कार्रवाई की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H