महाराष्ट्र में CM मोहन ने उद्धव पर साधा निशाना, कहा- ‘नकली’ शिवसेना ने बम गिराने वालों से लिया समर्थन, कांग्रेस पर भी बोला हमला

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव का चुनावी रथ आज महाराष्ट्र पहुंचा। सीएम ने मुंबई में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी जुबानी हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात को कहने में मुझे कोई गुरेज नहीं है कि अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेस छोड़ गए।
सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दिक्कत यह है कि वे केवल आरोप लगाना जानती है। उनका मूलतः जन्म ही अंग्रेजों के द्वारा हुआ है। आज भी वह ‘फूट डालो राज करो’ की नीति के अंतर्गत अपनी सारी व्यवस्थाओं का संचालन करते हैं। वो भूल जाते हैं कि सरकार में रहते हुए उनकी सरकार के द्वारा क्या हुआ?
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य से जैसे वो, वैसे ही उनके साथ वाले हैं। एक ही थाली के चट्टे बट्टे ऐसे कई लोगों को जोड़कर घमंडिया गठबंधन बनाकर देश में सरकार का सपना देख रहे हैं। वह बातें भी ऐसी-ऐसी कर रहे हैं, जैसे लगता है जनता उनकी बातों को नहीं जानती है।
राहुल गांधी पर बोला हमला
सीएम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कल शहजादे ने अमेठी में एक भाषण दिया और उस भाषण में कहा, मैं अपने पापा जी के साथ 42 साल पहले आया था तो यहां पर देखा था सड़क नहीं थी। कोई भी विकास का काम नहीं हुआ था। 42 साल पहले आप आए तो ये भूल गए कि आपके दादा भी वहीं सांसद रहे। तो आप गलती किसकी बता रहे हो ? फिरोज गांधी जी वहां से चुनाव लड़े थे। इंदिरा गांधी जी के कुछ लगते हैं कि नहीं? पूरा खानदान वहीं से चुनाव लड़ता रहा लेकिन खुद को इतिहास नहीं मालूम। दूसरों से किस-किस तरह की बात करते हैं।
अब ये कहते हैं संविधान खतरे में है। संविधान में सर्वाधिक संशोधन कांग्रेस की सरकारों ने किए। वह भूल गए कि 10 साल से सरकार मोदी जी की ही है। लगभग 400 से ज्यादा सांसदों से समर्थन लेकर धारा 370 से लेकर कई तरह के बड़े बड़े निर्णय किए। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है। सरकार को जिस प्रकार से काम करना चाहिए, वह द्रुत गति से काम करते हुए दिखाई दे रही है। ये वो सरकार है जिसके कारण से, अब हम समुद्र से सुरंग से निकल कर आ रहे हैं।
हमने वह सरकार भी देखी है जिसके कारण मेट्रो रोक दी गई, विकास के काम पर भी अड़ंगे लगाए गए। ये सरकार, सरकार का फर्क होता है। कितना अच्छा लग रहा था “ऊपर पानी, नीचे पानी लेकिन बीच में जिंदगानी”। पहले विदेशों में देखा जाता था कि समुद्र के अंदर सुरंग बनाकर रास्ते बन गए। लेकिन अब हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। हमारे निर्णय से न केवल विकास की गतिविधियां आगे बढ़ती है बल्कि देश का मान सम्मान भी बढ़ता है।
महाराष्ट्र में बम गिराने वालों का समर्थन लेकर ‘नकली’ शिवसेना चुनाव में सामने है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र में बम गिराने वालों का समर्थन लेकर ‘नकली’ शिवसेना चुनाव में सामने है। उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा, देवस्थानों पर विकास के कारण कांग्रेस को सबसे ज्यादा कष्ट है।
मुंबई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गौरव इस बात का है कि मैं बालासाहेब ठाकरे की धरती पर आया हूं। भगवा पताकाएं देश में सबसे पहले विचारधारा की दृष्टि से फैली थी तो मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से फैली थी। आजादी के बाद से हमारी विजय यात्रा चालू हुई। मंदिरों का नया निर्माण चालू हुआ तो 250 साल पहले महाराज शिवाजी के समय से आज तक हो रहा है। देवस्थानों के कारण से वर्तमान के दौर में सबसे ज्यादा कष्ट किसी को हो रहा है तो कांग्रेस और उनके साथ वालों को हो रहा है।
1993 के बम ब्लास्ट के आरोपी इब्राहिम मूसा द्वारा शिवसेना के लिए किये जा रहे प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि ‘लोग बम गिराने वालों का चरित्र जान रहे हैं। इन्हीं बम गिराने वालों का समर्थन लेकर ‘नकली’ शिवसेना सामने आ रही है। मूसा जैसे व्यक्ति के समर्थन लेने से बाला साहेब की वो बात याद आती है, वे कहते थे कि मैं कांग्रेस का समर्थन एक चिमटी से भी छूना नहीं चाहूंगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H