कुएं में समा गई जिंदगियां: खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण, 5 की मौत, जहरीली गैस बनने से हादसा!
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां कुएं की सफाई के दौरान 8 लोग दलदल में फंस गए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। फिलहाल अन्य लोगों का रेस्क्यू जारी है। यह पूरी घटना छैगांवमाखन के कुंडावत गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुंडावत गांव के ग्रामीण पुराने कुएं की सफाई करने उतरे थे। इस दौरान एक एक कर 8 लोग दलदल में फंस गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही पंधाना थाना और छैगांवमाखान थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। वहीं कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज राय, एसडीएम बजरंग बहादूर सिंह भी मौके पर पहुंचे।
प्रशासनिक टीम ने दलदल में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि कुएं में दलदल और कचरा होने से जहरीली गैस से यह हादसा हुआ है। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। खंडवा से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मौक पर पहुंच कर कुएं में उतरने का प्रयास कर रही है। कुएं में गैस का प्रभाव कम करने के लिए पानी डाला जा रहा हैं। मौके पर क्रेन, एंबुलेंस सहित प्रशासन की टीम मोर्चा संभाल चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H