बेड की कमी, व्यवस्था की उलझन: जमीन पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर मरीज, इधर बेतुका सा जवाब देकर प्रभारी मंत्री ने झाड़ा पल्ला
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) एक और जहां करोड़ों खर्ज कर अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं (Better Facilities in Hospitals) को लाने में लगी है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति (Poor state of Health Services) का आए दिन नया किस्सा सामने आ जाता है। ऐसा ही कुछ अब एमपी के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में देखने को मिला। जहां मरीजों को बेड तक नसीब नहीं हो रहा। जिसके कारण वे जमीन पर लेट कर इलाज करवा रहे हैं। वहीं मामले में जिले के प्रभारी मंत्री बेतुका सा जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
‘SP सर की बात मान लो…’, थाने पहुंची युवती ने ली ये शपथ, जानिए कप्तान साहब ने आखिर ऐसा क्या कहा था?
आइए पहले मामला जानते हैं
दरअसल, इन दिनों ‘जिला चिकित्सालय’ मरीजों के लिए समस्या का अभाव केंद्र बना हुआ है। जिसमें मरीजों को उचित व्यवस्था तो दूर भर्ती के दौरान बेड तक नसीब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसा कोई नया नहीं बल्कि आए दिन जिला अस्पताल से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिसमे मरीजों को जमीन पर लिटा कर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
क्या बोले मंत्री जी?
जब लोक निर्माण विभाग और नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से नर्मदापुरम जिला अस्पताल में मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज करने के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘यदि किसी को प्रारंभिक रूप से इस प्रकार से इलाज दिया गया होगा तो मैं इसे नैतिक रूप से गलत नहीं मानता। लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो प्रारंभिक कक्ष का नहीं बल्कि जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड का है जहां मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाता है।
बतादें कि, मंत्री राकेश सिंह आज नर्मदापुरम जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री राकेश सिंह ने फेफरताल में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें तालाब में श्रमदान कर जल स्रोत संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मुद्दे पर मंत्री ने अपना तर्क तो दे दिया लेकिन गरीबों के दर्द को महसूस नहीं कर पाए। जबकि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। फिर भी मरीजों को जमीन पर लेटकर इलाज करवाना पड़ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H