BHOPAL में संपत्ति कर में 10% की वृद्धि, पानी भी महंगा: 3611 करोड़ से अधिक का बजट पेश, जानें शहर को और क्या-क्या मिला ?
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल की शहर सरकार का बजट पेश हो गया है। महापौर मालती राय ने 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट प्रस्तुत किया। भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 प्रतिशत टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। इससे भोपाल के पौने 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
गुरुवार को भोपाल नगर निगम का बजट पेश हुआ। मेयर मालती राय ने 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट पेश किया। इस बार भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं उपभोक्ता प्रभार जल, सीवेज, ठोस अपशिष्ट में भी 15 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव है। टैक्स बढ़ाने से शहर में 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
विकास के लिए प्रति वार्ड 50 लाख रुपये
भोपाल के वार्डों के विकास के लिए प्रति वार्ड 50 लाख रुपए का प्रावधान है। बजट में पहली बार जोन अध्यक्षों के लिए विकास राशि का आवंटन किया गया है। हर जोन को 10 लाख रुपये दिए गए हैं। दीनदयाल परिसर लाल घाटी चौराहे पर 7 करोड़ से नमो वाटिका का निर्माण किया जाएगा। 400 करोड़ रुपये पीएम आवास के लिए निर्धारित किए हैं। भोपाल के मुख्य मार्गों पर हेरिटेज प्रवेश द्वार बनेगा। इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
नगर निगम के कर्मचारियों को मिली ये सौगात
वहीं गीता भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़, अमृत-2 योजना के लिए 75.46 करोड़, अमृत-2 व्यवसायिक प्रसारों के निर्माण के लिए 60, विसर्जन घाटों के निर्माण के लिए 30.2 करोड़, GIS के तहत शहर को बेहतर बनाए रखने के लिए 10 करोड़, मुख्य मार्गों के सौंदर्यकरण के लिए 15 करोड़, पार्कों के विकास के लिए 12 करोड़ और नगर निगम के कर्मचारियों के बच्चों को 10वी और 12वीं में मेरिट में आने पर 10 हजार रुपये प्रति छात्र देने का प्रस्ताव है।
महापौर पद के लिए बजट का प्रावधान नहीं
इसके अलावा जल भराव से निपटने के लिए, पानी की निकासी और नाला नालियों के संधारण और निर्माण के लिए 1100 लाख रुपए का प्रावधान और एनडीआरएफ के तहत नल नालियों के निर्माण के लिए 20000 लाख का बजट, प्रति MIC सदस्य को 01 हजार लाख अतिरिक्त विकास राशि दी जाएगी। महापौर पद के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया। मेयर ने खुद के लिए विकास कार्यों के लिए राशि का प्रावधान नहीं रखते हुए सदन और नगर निगम अध्यक्ष के ऊपर छोड़ा है।
परिषद में गजब का नजारा…जमकर हुआ हंगामा
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सामाजिक संस्थाओं को अनुदान और MIC मेंबर को राशि देने को लेकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने कहा कि 300 से ज्यादा संस्थाओं को लाखों करोड़ों क्यों ? सिर्फ बीजेपी को स्पोर्ट करने वाली संस्थाओं को अनुदान राशि दी जाती है। धार्मिक समितियों से लेकर सामाजिक संगठनों को अनुदान राशि देने का विरोध किया गया। बीजेपी पार्षदों ने आरोपों का सबूत मांगा और कहा कि विपक्ष माफी मांगे। हंगामा के चलते विपक्षी पार्षदों ने आसान को घेर लिया। वहीं परिषद में गजब नजारा भी देखने को मिला। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पार्षद धरने पर बैठे। जिसके बाद निगम परिषद की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H