Kunal Kamra ने बैंकर से माफी मांगी और Free Vacation ऑफर किया, पढ़िए Bhopal Samachar
शिंदेसेना और मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को बिना वजह हीरो बना दिया है। हर रोज एक नई हैडलाइन आ रही है। आज की ताजा खबर यह है कि कुणाल कामरा ने नवी मुंबई के उस बैंकर से “हार्दिक क्षमा” याचना की है। जिसे मुंबई पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है, और इसके कारण उसे अपना पर्यटन कार्यक्रम बीच में ही निरस्त करके वापस मुंबई लौटना पड़ा।
पुलिस अधिकारी, गवाह को धमकी देने लगा
बात कुछ ऐसी है की नवी मुंबई का एक बैंकर कुणाल कामरा के उस कॉमेडी शो में एक दशक के तौर पर शामिल हुआ था, जिसे शिंदेसेना ने हाइलाइट किया। मुंबई पुलिस इस मामले में कुणाल कामरा को और ज्यादा पॉपुलर कर रही है। मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुए मानहानि के मामले में, उस बैंकर की अनुमति के बिना उसे सीआरपीसी की धारा 179 के तहत गवाह बना दिया। सिर्फ इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने बैंकर को परेशान करना शुरू कर दिया। बैंकर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पर्यटन पर है और 6 अप्रैल को वापस आएगा परंतु पुलिस अधिकारी उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। धमकी देने लगा कि पुलिस फोर्स आपके घर पहुंचने वाली है। मजबूरी में बैंकर को अपनी यात्रा निरस्त करके मुंबई वापस लौटना पड़ा। टाइम्स आफ इंडिया द्वारा यह स्टोरी प्रकाशित की गई और कुणाल कामरा ने इसे लपक लिया।
इसे कहते हैं मार्केटिंग
I am deeply sorry for the inconvenience that attending my show has caused to you. Please email me so that I can schedule your next vacation anywhere you’d like in India –https://t.co/rASktiolKE
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) April 2, 2025
इस घटनाक्रम को अपनी ब्रांडिंग के लिए उपयोग करते हुए कुणाल कामरा ने X पर लिखा, I am deeply sorry for the inconvenience that attending my show has caused to you. Please email me so that I can schedule your next vacation anywhere you’d like in India. अर्थात मेरे अशोक अटेंड करने के कारण आपको जो सुविधा हुई है उसके लिए मैं आपसे हार्दिक क्षमा प्रार्थी हूं। कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं आपके लिए पर्यटन कार्यक्रम का निर्धारण कर सकूं।
हालांकि, कुणाल कामरा चाहते तो अपनी वकील के माध्यम से उस बैंकर का नाम पता प्राप्त कर सकते थे। टाइम्स आफ इंडिया भी इस मामले में उनकी मदद कर देता परंतु यहां मामला किसी की परेशानी में शामिल होने या उसकी परेशानी को दूर करने का नहीं बल्कि अपनी ब्रांडिंग करने का है।
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।