बीएसपी नेता को पुलिस ने भेजा जेलः पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर लिखा था- जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान
कुमार इंदर, जबलपुर। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाला बीएसपी (BSP) नेता सिकंदर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ धारा 197 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हनुमानताल थाना पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता सिकंदर अली के खिलाफ राष्ट्रीय एकता पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली धारा के तहत गिरफ्तार किया है।
बसपा नेता सिकंदर अली ने बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए फेसबुक पर लिखा – आज माननीय बहन जी के आदेश अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ जिसमें हम सभी पदाधिकारी ने सदस्यता ली। आप तमाम लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर बहुजन समाज पार्टी को मज़बूत बनाएं। बसपा नेता ने फेसबुक पर पोस्ट के नीचे लिखा – जय भीम जय भारत जय पाकिस्तान। पोस्ट सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत देकर F.I.R. दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी अनूप पटेल, प्रखंड संयोजक, विहिप-बजरंग दल, जबलपुर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H