BAGESHWAR धीरेंद्र कृष्ण ब्लू ड्रम से भयभीत, अंतरजातीय विवाह को तैयार
बागेश्वर धाम वाले श्री धीरेंद्र कृष्ण गर्ग “ब्लू ड्रम” से काफी भयभीत है, लेकिन विवाह करना चाहते हैं। उनका कहना है कि कोई जाति बंधन नहीं है लेकिन जो भी मिले अर्धांगिनी होनी चाहिए, ब्लू ड्रम वाली वाइफ नहीं चाहिए।
पति को तलाक देकर बागेश्वर वालों से शादी करना चाहती है
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक न्यूज चैनल पर अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे शादी करेंगे। उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो उन्हें और उनके परिवार को समझ सके। शास्त्री ने कहा कि उन्हें वाइफ नहीं, अर्धांगिनी चाहिए। उन्होंने शादी के कुछ प्रपोजल के किस्से भी साझा किए। इस दौरान बताया कि 40-42 साल की एक महिला ने तो अपने पति को तलाक देकर उनसे शादी का प्रस्ताव रखा था।
एक महिला जिसने बागेश्वर वाले बाबा को डरा दिया
एक और चौंकाने वाली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक महिला भक्त ने तीन साल से पूजा और व्रत रखने का हवाला देते हुए शादी की मांग की। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो उसने नस काट ली। महिला ने बारात की तारीख मांगी और डेट न मिलने पर यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, हम डर गए, बड़ी मुश्किल से मामला छूटा।
बागेश्वर वाले बाबा के दिल में ब्लू ड्रम का डर
समिट में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी भावी जीवनसाथी के लिए ज्यादा मंथन नहीं किया है। उनकी प्राथमिकता एक समझदार साथी है जो परिवार के साथ तालमेल बिठा सके। जब उन्होंने कहा कि वाइफ नहीं अर्धांगिनी चाहिए, क्योंकि वाइफ तो ब्लू ड्रम फेमस है। देखनी है कि मेरठ में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर, अपने पति की हत्या की और उसकी बॉडी के टुकड़े करके उसे बाजार में मिलने वाले नीले रंग के ड्रम में भर दिया ऊपर से सीमेंट डालकर पैक कर दिया।
कोई जाति बंधन नहीं
दूसरी जाति या गैर ब्राह्मण से शादी करने पर शास्त्री ने कहा- हमारी जो परंपरा है, उन परंपराओं में वर्ण व्यवस्था है। उनमें जो वैदिक काल की व्यवस्थाएं हैं, हम उनसे छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। बस प्रेम हो। प्रेम है तो फिर ये नहीं देखना है कि वो है कौन। प्रेम में जातियों की परंपरा खत्म हो जाती है। जहां प्रेम होता है वहां न नेम होता है और न टेम होता है।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।