BHOPAL NEWS – मालवीय नगर की महिलाओं ने काले झंडे लहराए, कलेक्टर को चेतावनी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मालवीय नगर की महिलाओं ने आज लगातार तीसरे दिन काले झंडे लहराकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कलेक्टर को डायरेक्ट वार्निंग दी है कि यदि उनके इलाके में शराब की दुकान ओपन हुई तो, उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, और इसके लिए कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।
भोपाल में विधायक रेस्ट हाउस के लिए शराब की दुकान
इससे पहले संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), सांई राम कॉलोनी सेमरा और बावड़ियाकलां चौक में भी रहवासी शराब दुकानें खुलने का विरोध कर चुके हैं। अब चौथी दुकान मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन के सामने प्रदर्शन हो रहा है। यहां 1 अप्रैल से नई दुकान शिफ्ट हो जाएंगी। वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रेजिडेंशियल एरिया भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे हैं। पार्षद पप्पू विलास घाड़गे को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को वे सड़क पर उतर गए।
महिलाओं ने कहा, हम भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे
कई महिलाएं हाथों में काले झंडे लिए हुए थे। उन्होंने खुल रही दुकान के सामने ही झंडे फहरा दिए। उनका कहना था कि रहवासी इलाके में दुकान खुलने से आसामाजिक तत्वों का दिनभर जमावड़ा रहेगा। इससे उन्हें निकलने में परेशानी होगी। दूसरी ओर, बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसी रोड से कई बार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, आईएएस-आईपीएस गुजरते हैं। इस लिहाज से भी दुकान खोलना गलत है। बावजूद दुकान खुलती है तो वे भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन तक करेंगे।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।