500 करोड़ की सिंचाई परियोजना पर चर्चा: कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश


इमरान खान, खंडवा। गर्मी का मौसम (Summer Season) आते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में पानी की समस्या (Water Problem) आना शुरू हो गई है। इसी बीच खंडवा (Khandwa) में कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Cabinet Minister Dr. Kunwar Vijay Shah) ने आज कलेक्टर सभा गृह (Collectorate House) में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मंत्री विजय शाह ने अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Jabalpur Loan Fraud Case: लोन दिलाने के नाम पर जालसाज महिला ने की लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कलेक्टर सभा गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पर्याप्त पानी मिले। जिससे किसी को भी पानी की कमी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही लोग परेशान न हो। इस दौरान उन्होंने खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।

बालाघाट में बिजली पानी की समस्या को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, विधायक का भी मिला साथ, कहा- यह राजनीतिक आंदोलन नहीं

बता दें कि, मंत्री विजय शाह ने हरसूद विधानसभा में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 500 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए आज बैठक आयोजित की गई। इसके साथ ही 20 गांवों में जहां पाइपलाइन फूटी हुई है, उन्हें नई पाइपलाइन दी जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के तहत हरसूद विधानसभा के किसी भी गांव को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कितनी जमीन डूब में आएगी, इसे लेकर भी पूरी समीक्षा की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *