BHOPAL बिजली कटौती, प्रोफेसर कॉलोनी और कोलार सहित 50 कॉलोनियों में 7 घंटे
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाषनगर, प्रोफेसर कॉलोनी, सर्वधर्म, बीमाकुंज, कैलाश नगर, जेके टाउन, कृष्णापुरम कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, सिग्नेचर-99, सुदामा नगर सहित 50 कॉलोनियों में 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।
भोपाल में बिजली कटौती का शेड्यूल
- सुबह 6 से 7 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन, बीमाकुंज, सिग्नेचर 99 कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दीप फार्म, स्टेट हैंगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 3 बजे तक सुभाष नगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दादाभाई बावड़ी, दुर्गा नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक कृष्णापुरम कॉलोनी, राधापुरम कॉलोनी, आप्टेल कुंज, कृष्णा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4-5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, शिवाय-7, होटल वेस्टिरिया ब्लू, शिवालय परिसर, अनुजा विलेज एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 12.15 बजे तक स्काउट एंड गाइड, साइंस सेंटर, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन, धोबी घाट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरुचि नगर, आराधना नगर, गंगा नगर, सुदामा नगर, नया बसेरा एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक सरस्वती नगर, इंद्रा कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जैन नगर, जैन मंदिर एवं आसपास।
- दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लाऊखेड़ी, मौसम केंद्र एवं आसपास।
डिस्क्लेमर:- शेड्यूल जारी किया गया है परंतु यह अनिवार्य और निश्चित नहीं है। बिजली कंपनी के लोग अपनी सुविधा के अनुसार सुबह 6:00 बजे शाम को 7:00 बजे तक कभी भी कटौती कर सकते हैं। इसलिए कृपया अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और स्कूटर इत्यादि चार्ज करके रखें, एवं शेड्यूल पर विश्वास ना करते हुए अपनी पूरी तैयारी रखें। दिन भर में कभी भी कटौती हो सकती है।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।