MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन ने बच्चों के साथ मनाया बर्थडे, MPPSC के रिजल्ट पर रोक, CBSE की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 25 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ मोहन ने बच्चों के साथ मनाया बर्थडे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के अंबोदिया के अंकित ग्राम सेवा धाम आश्रम पहुंच कर आश्रम के  बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बच्चों को इस अवसर पर उपहार दिए और बच्चों के बीच केक काटा। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 60 साल के हुए मुख्यमंत्री, पढ़ें सीएम बनने के बाद वो बड़े फैसले जिसने बदल दी किसानों से लेकर प्रदेश वासियों की तकदीर

MPPSC 2025 के रिजल्ट पर रोक

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC प्री एग्जाम-2025 के रिजल्ट बिना अनुमति घोषित करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आरक्षित वर्ग द्वारा छूट लेने पर मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में चयन से रोकने वाले कानून के संवैधानिकता को चुनौती देने के मामले में कोर्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है। माननीय न्यायालय ने सामान्य प्रशासन विभाग तथा आयोग से 15 दिन के अंदर जवाब तलब किया है। यह सुनवाई चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने की। पढ़ें पूरी खबर

एमपी में सीबीएसई की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा

मध्यप्रदेश में भी अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा होगी। इसी कड़ी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अब दो बार होगी। यह व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र 2024 -25 से लागू होगी। पहली परीक्षा फरवरी – मार्च और दूसरी परीक्षा जुलाई – अगस्त में कराई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हमला

मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हमले का वीडियो सामने आया है। इसे लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के चलते हमला कराया गया है। वहीं उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

विक्रांत भूरिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी

झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया को कांग्रेस ने एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें अहमदाबाद अधिवेशन की ड्राफ्टिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गए है। पढ़ें पूरी खबर

मंदसौर गोलीकांड पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

मंदसौर गोलीकांड की जांच रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश शासन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। गोलीकांड की जांच रिपोर्ट आए 4 साल हो गए लेकिन सदन में पेश नहीं की गई है। मामले को लेकर विधायक पारस सकलेचा ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की है। पढ़ें पूरी खबर

BJP ने उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षदों को थमाया नोटिस

नगर पालिका परिषद की सोमवार को हुई बजट बैठक में नामांतरण अधिकार को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. बैठक में भाजपा के ही कुछ पार्षदों ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाते हुए इसका विरोध किया. जिससे परिषद में भारी हंगामा मच गया. जिसके बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपाध्यक्ष धरम सोनी समेत छह पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है. अगर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है, तो इन्हें छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट

 इंदौर (Indore) में गैस रिफलिंग (Gas Refilling) करने के दौरान ब्लास्ट (Blast) हो गया। इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

बुजुर्ग महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कलेक्टर कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक 90 साल की बुजुर्ग महिला कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर सिर पटकने लगी और इच्छा मृत्यु की मांग करने लगी। इतना ही नहीं इस बुजुर्ग महिला ने आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया और इच्छा मृत्यु की मांग कर ली। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *